Monday, 28 November 2011

हर नए में मैं भी होता गया कुछ तो नया ...


 

कोशिश खुद को तलाशने की
जूनून खुद को तराशने का
जुस्तजू खुद को निखारने की
कहीं ले गयी नए मंज़रों की ओर
रस्ते बनते गए
सपने सजते गए
रहबर मिलते गए
हर नए में मैं भी होता गया कुछ तो नया ...हर रोज़

No comments: