The best of everything
- Home
- Health and Wellbeing
- Khana Khajana ( खाना खज़ाना/Recipes)
- Funny Quotes
- Funny Friendship Quotes
- Cute Life Quotes
- Words of Encouragement
- Life is Like Quotes and Sayings
- Short Motivational Quotes
- Funny Family Quotes
- Funny Movie Quotes
- Stupid Funny Quotes
- Funny Attitude Quotes
- Growing Up Quotes
- Funny Life Quotes
- Life Quotes
Monday, 28 November 2011
हर नए में मैं भी होता गया कुछ तो नया ...
कोशिश खुद को तलाशने की
जूनून खुद को तराशने का
जुस्तजू खुद को निखारने की
कहीं ले गयी नए मंज़रों की ओर
रस्ते बनते गए
सपने सजते गए
रहबर मिलते गए
हर नए में मैं भी होता गया कुछ तो नया ...हर रोज़
बे-इन्तहा प्यार मेरा न सह सका ऐसा भोलापन......
बे-इन्तहा प्यार मेरा न सह सका ऐसा भोलापन
तेरी दुनिया में अब भी रंग हैं , तितलियाँ हैं सपने हैं
अभी अभ्यस्त नहीं हुई अदाकारी की ये मुस्काने
अभी भी तुझको लगता है , सब तेरे अपने हैं
काश जिंदा रहे जिंदादिली मासूमियत पाकीजगी
मुझ में हिम्मत नहीं , रिवाएतें बताने की
मेरे जाने से कुछ देर और रहेगा ये यकीं
मेरे जाने से हंसी तेरी ये बच पायेगी
कुछ पल की मायूसी कुछ पल में संभल जाएगी
इश्क ही होगा कुर्बां इस तरह से जानेमन
मुझे यकीं है ये सच तू भी समझ जाएगी
तेरी दुनिया में अब भी रंग हैं , तितलियाँ हैं सपने हैं
अभी अभ्यस्त नहीं हुई अदाकारी की ये मुस्काने
अभी भी तुझको लगता है , सब तेरे अपने हैं
काश जिंदा रहे जिंदादिली मासूमियत पाकीजगी
मुझ में हिम्मत नहीं , रिवाएतें बताने की
मेरे जाने से कुछ देर और रहेगा ये यकीं
मेरे जाने से हंसी तेरी ये बच पायेगी
कुछ पल की मायूसी कुछ पल में संभल जाएगी
इश्क ही होगा कुर्बां इस तरह से जानेमन
मुझे यकीं है ये सच तू भी समझ जाएगी
वक़्त है सबसे बड़ा......
मैं तो सदा
फूंक फूंक कदम रखता था
सौ सौ बार परखता था
जाँच-पड़ताल में माहिर
चेहरे पे दिल न होने दूं ज़ाहिर
हर शह को दी मात , चाहे हो रिश्तों की बिसात
यकायक ये क्या हो गया
तयशुदा रास्ता ही खो गया
गरूर अपनी उड़ानों का , देखो ज़मीं पे है पड़ा
वक़्त ही है बादशाह , वक़्त है सबसे बड़ा
फूंक फूंक कदम रखता था
सौ सौ बार परखता था
जाँच-पड़ताल में माहिर
चेहरे पे दिल न होने दूं ज़ाहिर
हर शह को दी मात , चाहे हो रिश्तों की बिसात
यकायक ये क्या हो गया
तयशुदा रास्ता ही खो गया
गरूर अपनी उड़ानों का , देखो ज़मीं पे है पड़ा
वक़्त ही है बादशाह , वक़्त है सबसे बड़ा
Subscribe to:
Posts (Atom)