Wednesday, 19 October 2011

बीड़ी पीने वाले ने कमाल कर दिया.....


 बीड़ी पीने वाले ने कमाल कर दिया
पड़ोसी का बिस्तर जलाकर राख कर दिया
गन्दगी पसन्द हो तो जर्दा खाना सीख ले
भीँख गर माँगी नही तो बीड़ी पीना सीख ले
बीड़ी पीने की मित्रो आदत जब पड़ जायेगी
न होने पर माँगते जरा शर्म न आयेगी
माँगने से मरना भळा यह सच्चा लेखा है
कितने लखपतियोँ को बीड़ी माँगते देखा है
एक भाई तो ऐसे है जो बिना नशे के जीते है
पर कई भाई देखो पाखने मेँ बीड़ी पीते पीते है
बीड़ी पीने से भी हमने देखा धन्धा खोटा है
सिगरेट पीने वालो पे मालिश का देखा टोटा है
ताज पनामा केवन्डर पीते हैँ कई सालोँ से
वो माँचिस मागते रहँते हैँ यू बीड़ी पीने वालो से
कह दो अपने बच्चो से न बीड़ी का शौक लगाये
ये पढ़े लिखे पैसे वालोँ से भी बीड़ी भीँख मँगाये
इन सबसे ज्यादा मजा यार देखो अफीम के खानेँ मेँ
दो दो घन्टे मौज उड़ावे बैठे रहे पाखाने मेँ
परेशान होना पड़ता घर से बाहर जाने मेँ
लगी थूखने चूल्हे मेँ औरत भी जर्दा खाने से

आप सभी की प्रतिक्रिया इस सम्बन्ध मेँ चाहिये..............
 

No comments: