कई लोगों के बाल बहुत तेजी से झडऩे लगते हैं। झड़े हुए बालों की जगह नए बाल नहीं आते हैं। इसका मुख्यकारण रोमकुप का बंद होकर सिर की त्वचा सपाट हो जाना है। इस बीमारी का कोई विशेष कारण नहीं होते हैं। इस रोग होने के कोई विशेष कारण नहीं होते हैं। फि र भी रक्त विकार, किसी विष का सेवन कर लेने, उपदंश, दाद, एक्जिमा आदि के हो जाने के कारण ऐसा होना संभव हो जाता है।
- नमक का अधिक सेवन करने से गंजापन आ जाता है। पिसा हुआ नमक, काली मिर्च एक-एक चम्मच नारियल का तेल पांच चम्मच मिलाकर बाल उड़ें, गिरे स्थान पर लगाने से बाल आ जाते हैं।
-अगर बालों का गुच्छा किसी स्थान से उड़ जाए तो गंजे के स्थान पर नींबु रगड़ते रहने से बाल दुबारा आने लगती है।
- जहां से बाल उड़ जाएं तो प्याज का रस रगड़ते रहने से बाल आने लगते हैं।
- बालों में नीम का तेल लगाने से भी राहत मिलती है।
- लहसुन का खाने में अधिक प्रयोग करें।
- उड़द की दाल उबाल कर पीस लें। इसका सोते समय सिर पर गंजेपन की जगह लेप करें।
- हरे धनिए का लेप करने से भी बाल आने लगते हैं।
- केले के गूदे को नींबू के रस में पीस लें और लगाएं, इससे लाभ होता है।
- अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर होता है।
No comments:
Post a Comment