शादी एक ऐसी रस्म है जिसकी बुनियाद अगर सही नहीं हो तो रिश्ता जिंदगी भर नहीं सुधर पाता है। माना जाता है कि ये एक ऐसा संबंध है जिसे सात जन्मों तक निभाना होता है। इसीलिए जरूरी है कि इस संबंध को आपसी समझ से निभाया जाए और ये ध्यान रखा जाए कि इस रिश्ते की मिठास कभी कम न हो।आज कितने ही रिश्तें बनते-बिगड़ते है और यही प्रकृति का नियम भी है। इसे निभाने में सिर्फ शारीरिक संबंध ही नहीं बल्कि अन्य बातें भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आइये जानते हैं कुछ खास बातें जिन्हें आप शादी करने जा रहे हैं तो जरूर याद रखें।
- शादी होने के तुरंत बाद अपने पार्टनर को अपने बारे में एकदम नहीं बता दे बल्कि धीरे-धीरे खुद को जानने का मौका दें।
- जहां तक हो सके झूठ बोलने से बचें।
- अविश्वास न जताएं और उसे भरोसा दिलाने की कोशिश करें कि आप उस पर पूरा विश्वास करते हैं। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि अंधविश्वास करें।
- अपने पार्टनर के साथ अधिक से अधिक समय बिताने की कोशिश करें जिससे आप उसे जान पाएं।
- एक-दूसरे की पसंद-नापंसद को समझें।
- एक-दूसरे की महत्वकांक्षाएं और सपनों को जानने की करें और उन्हें लगतार प्रोत्साहन भी देते रहें।
- पार्टनर की कोई आदत या चीज अच्छी लगती है तो उन्हें अपनाने की कोशिश करें व साथी की तारीफ करने से भी न चूके।
- शुरूआत में शारीरिक संबंध बनाने की न सोचे।
- अपनी अपेक्षाएं हद से ज्यादा एक-दूसरे पर लादना ठीक नहीं इससे बचें।
No comments:
Post a Comment