तेज शोर और धूप या अधिक भागदौड़ अक्सर माइग्रेन के पेशेन्ट के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। ऐसे में कई बार दवाईयां भी अपना असर नहीं दिखाती हैं। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो नीचे बताए जा रहे कुछ आयुर्वेद के उपायों से आप इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
- गाय का ताजा घी सुबह शाम दो चार बूंद नाक में डालने से टपकाने से माइग्रेन का दर्द हमेशा के लिए जड़ से खत्म हो जाता है।
- सिर के जिस भाग में दर्द हो रहा हो उस तरफ के नथुने में चार पांच बूंद सरसों के तेल की डालने से या तेल को सूंघने से आधासिर दर्द बन्द हो जाता है।
विशेष: इस विधि को अपनाने से नाक से खून आने(नकसीर) की समस्या भी दूर हो जाती है।
सावधानी: यह प्रयोग आयुर्वेद के किसी अनुभवी जानकार की देखरेख में करना ज्यादा सुरक्षित रहता है।
No comments:
Post a Comment